Hind Desh Ke Niwasi Lyrics in Hindi – हिन्द देश के निवासी लिरिक्स

Hind Desh Ke Niwasi Lyrics

Hind Desh Ke Niwasi Lyrics in Hindi


हिन्द देश के निवासी सभी जन एक है,
रंग रूप वेष भाषा चाहे अनेक है,
हिन्द देश के निवासी सभी जन एक है,
रंग रूप वेष भाषा चाहे अनेक है ।

बेला गुलाब जूही चम्पा चमेली,
बेला गुलाब जूही चम्पा चमेली,
प्यारे-प्यारे फूल गूंथे माला में एक है,
प्यारे-प्यारे फूल गूंथे माला में एक है,
हिन्द देश के निवासी सभी जन एक है,
रंग रूप वेष भाषा चाहे अनेक है ।

कोयल की कूक न्यारी पपीहे की टेर प्यारी,
कोयल की कूक न्यारी पपीहे की टेर प्यारी,
गा रही तराना बुलबुल राग मगर एक है,
गा रही तराना बुलबुल राग मगर एक है,
हिन्द देश के निवासी सभी जन एक है,
रंग रूप वेष भाषा चाहे अनेक है ।

गंगा यमुना ब्रह्मपुत्र कृष्णा कावेरी,
गंगा यमुना ब्रह्मपुत्र कृष्णा कावेरी,
जाके मिल गयी सागर में हुई सब एक है,
जाके मिल गयी सागर में हुई सब एक है,
हिन्द देश के निवासी सभी जन एक है,
रंग रूप वेष भाषा चाहे अनेक है ।

हिन्द देश के निवासी सभी जन एक है,
रंग रूप वेष भाषा चाहे अनेक है,
हिन्द देश के निवासी सभी जन एक है,
रंग रूप वेष भाषा चाहे अनेक है ।

हिन्द देश के निवासी यूट्यूब वीडियो


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.