Jaha Dal Dal Par Sone Ki Chidiya Lyrics in Hindi – जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया लिरिक्स

Jaha Dal Dal Par Sone Ki Chidiya Lyrics

Jaha Dal Dal Par Sone Ki Chidiya Lyrics in Hindi


जहां डाल डाल पर
सोने की चिड़िया करती है बसेरा,
वो भारत देश है मेरा ।

जहां सत्य अहिंसा और धर्म का,
पग पग लगता डेरा,
वो भारत देश है मेरा ।

ये धरती वो जहां ऋषि मुनि,
जपते प्रभु नाम की माला,
जहां हर बालक एक मोहन है,
और राधा हर एक बाला,
जहां सूरज सबसे पहले आ कर,
डाले अपना फेरा,
वो भारत देश है मेरा ।

अलबेलों की इस धरती के,
त्योहार भी है अलबेले,
कहीं दीवाली की जगमग है,
कहीं हैं होली के मेले,
जहां राग रंग और हँसी खुशी का,
चारो और है घेरा,
वो भारत देश है मेरा ।

जहां आसमान से बाते करते,
मंदिर और शिवाले,
जहां किसी नगर मे किसी द्वार पर,
कोई न ताला डाले,
प्रेम की बंसी जहां बजाता,
है ये शाम सवेरा,
वो भारत देश है मेरा ।

जहां डाल डाल पर
सोने की चिड़िया करती है बसेरा,
वो भारत देश है मेरा ।

जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया यूट्यूब वीडियो


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.