Kadam Kadam Badhaye Ja Lyrics in Hindi – कदम कदम बढ़ाए जा लिरिक्स

Kadam Kadam Badhaye Ja Lyrics

Kadam Kadam Badhaye Ja Lyrics in Hindi


कदम कदम बढ़ाए जा,
खुशी के गीत गाए जा,
ये जिन्दगी है क़ौम की,
तू क़ौम पे लुटाये जा ।

तू शेर ए हिन्द आगे बढ़,
मरने से तू कभी ना डर,
उड़ा के दुश्मनों का सर,
जोश ए वतन बढ़ाये जा,
कदम कदम बढ़ाए जा,
खुशी के गीत गाए जा ।

तेरी हिम्मत बढ़ती रहे,
खुदा तेरी सुनता रहे,
जो सामने तेरे अड़े,
तो ख़ाक में मिलाये जा,
कदम कदम बढ़ाए जा,
खुशी के गीत गाए जा ।

चलो दिल्ली पुकार के,
गम ए निशां सम्भाल के,
लाल किले पे गाड़ के,
लहराये जा लहराये जा,
कदम कदम बढ़ाये जा,
खुशी के गीत गाये जा ।

कदम कदम बढ़ाये जा,
खुशी के गीत गाये जा,
ये जिन्दगी है क़ौम की,
तू क़ौम पे लुटाये जा ।

कदम कदम बढ़ाए जा यूट्यूब वीडियो


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.