Mera Rang De Basanti Chola Lyrics in Hindi – मेरा रंग दे बसंती चोला लिरिक्स

Mera Rang De Basanti Chola Lyrics

Mera Rang De Basanti Chola Lyrics in Hindi


मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरा रंग दे बसंती चोला,
हो आज रंग दे,
ओ माँ ऐ रंग दे,
मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरा रंग दे बसंती चोला ।

आज़ादी को चली ब्याहने,
दीवानो की टोलियाँ,
आज़ादी को चली ब्याहने,
दीवानो की टोलियाँ,
खून से अपने लिख देंगे हम,
इंकलाब की बोलियाँ,
हम वापस लौटेंगे लेकर,
आज़ादी का डोला ।
मेरा रंग दे

ओ मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरा रंग दे बसंती चोला,
माँ ऐ मेरा रंग दे बसंती चोला ।

ये वो चोला है के जिस पे,
रंग चड़े ना दूजा,
ये वो चोला है के जिस पे,
रंग चड़े ना दूजा,
हमने तो बचपन से की थी,
इस चोले की पूजा,
कल तक जो चिंगारी थी वो,
आज बनी है शोला । 
मेरा रंग दे

ओ मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरा रंग दे बसंती चोला,
माँ ऐ मेरा रंग दे बसंती चोला ।

सपने में देखा था जिसको,
आज वही दिन आया है,
सपने में देखा था जिसको,
आज वही दिन आया है,
सूली के उस पार खड़ी है,
माँ ने हमे बुलाया है,
आज मौत के पलड़े में,
जीवन को हमने तोला ।
मेरा रंग दे

ओ मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरा रंग दे बसंती चोला,
माँ ऐ मेरा रंग दे बसंती चोला ।

मेरा रंग दे बसंती चोला यूट्यूब वीडियो


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.